घर से निकली विद्यालय के लिए छात्रा लापता.....


 


घर से निकली विद्यालय के लिए छात्रा लापता.....


जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर कस्बे के लक्ष्मी नारायण के पुरवा की पूजा पाल उम्र 17 वर्ष घर से निकली विद्यालय के लिए लापता हो गई है जगतपुर कोतवाली में दी गई तहरीर कोतवाल हरिशंकर  प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है शीघ्र ही जांच  कराया जाएगा। वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर