घर के अंदर 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी........


 


घर के अंदर 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी........


जगतपुर (रायबरेली) - पूरे कूमेदान दिन में समय 1ः00 बजे पुत्री छेदीलाल रानी उम्र 16 वर्ष घर के अन्दर पंखे से लगायी फांसी, उस समय रानी की मां गांव के पास बाग में लकड़ी बिनने चली गई थी। और छोटे बच्चे घर पर खेल रहे थे, तभी छोटी बच्ची चेतना मां के पास दौडकर बाग में गयी। और बतायी कि रानी दीदी पंखे से लटक रही है, तो रानी की मां बाग से दौडकर घर आयी तो रानी साड़ी से पंखे में फांसी लगाकर लटक रही थी। साड़ी को काटकर नीचे उतारा गया तो काफी देर हो गई थी, और उसकी मृत्यु हो गयी थी। सूचना पर पहुंची जगतपुर कोतवाली पुलिस घटनास्थल की कर रही है जांच।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर