ईटों से कुचल कर कर वृद्ध की हत्या


 


लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत झाबर हरदो पट्टी गांव में शनिवार को खेत पर बरसीम काटने गए वृद्ध को पिंटू से कुचल कर मार डाला गया बरसीम उठाने गए पुत्र ने घर को सूचना दी की उसके बाबा का खून से लथपथ शरीर खेत में पड़ा है इस मामले में गांव के रमेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया गांव के शिव भजन सिंह 75 वर्ष की हत्या शनिवार साहेब गीतों से कुचलकर कर दी गई है शिव भजन के दो पुत्र कमलेश सिंह और विमल सिंह कोलकाता और पुणे में रहकर नौकरी करते हैं गांव में शिव भजन सिंह अपने  पोते अमन व बहू संगीता के साथ रहते हैं संगीता ने बताया  कि उसके ससुर खेत पर बरसीम काटने गए थे वहां अज्ञात हमलावरों ने उनकी आंखों से कूट-कूट कर हत्या कर दी थोड़ी देर बाद पुत्र अमन बरसीम उठाने गया वहां पर बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा देखा उसने परिजनों को बताया कि बाबा की हत्या हो गई सूचना मिलते ही जिओ इंद्रपाल व कोतवाल विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कुछ दिन पहले रमेश वा शिव भजन सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था रमेश परिवार का युवक बताया जाता है उसी भूमि पर रमेश मिटटी डलवा रहा था जिसको लेकर शिव भजन और रमेश में विवाद हुआ था बहुत संगीता की शिकायत पर रमेश पर मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद से रमेश फरार है पुलिस रमेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है!


सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट