ई रिक्शा वाले के साथ हुई लूटपाट ले गए रुपयों के साथ-साथ ई.रिक्शा की चारों बैटरियां


 


ई रिक्शा वाले के साथ हुई लूटपाट ले गए रुपयों के साथ-साथ ई.रिक्शा की चारों बैटरियां
जहानाबाद/ फतेहपुर... योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी लूटपाट चोरी आदि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है व्यक्त मजदूरी करके किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है और किसी तरह आदमी धंधा कर व ई रिक्शा लेकर अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए धंधा करते हैं लेकिन चोरों बदमाशों के कारण लोग लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार कस्बा जहानाबाद के बंबा ऊपर गढ़ी के रहने वाले नफीस उर्फ़ चुन्ना ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे के लगभग एक अज्ञात आदमी हमारे पास आया और मटर लादने को कहकर हमें रिक्शा सहित ले गए तथा थाना घाटमपुर कानपुर नगर के अंतर्गत पड़ने वाला गांव महोलिया बंबा के पास जैसे ही पहुंचे तो तीन अज्ञात लोग बंबा के पास बैठे थे चारों लोगों ने उक्त रिक्शा चालक को जमकर मारपीट करते हुए जेब में ₹4300 व मोबाइल तथा रिक्शा की चारों बैटरी खींच ले गए और जाते-जाते रिक्शा चालक के हाथ पैर बांधकर वहीं पर फेंक दिया । अब सोचने वाली बात यह है कि इतनी शक्ति के बावजूद भी चोर बदमाश के मन में भय पैदा नहीं हो पा रहा है लोग धंधा करने में डरते हैं कि चोरों बदमाशों के तने हौसले बुलंद है की योगी सरकार के सख्ती के बावजूद भी पुलिस केवल चुपचाप बैठकर नजारा देख रही है और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने में भी बाज नहीं आ पा रहे हैं लोगों के दिल में दर र्पैदा हो गया है और रिक्शा वाले कस्बा छोड़कर कहीं भी जाने में डरते है।


जहानाबाद से कलीम खान की रिपोर्ट