द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की शाखा ने किया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन


 


द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की शाखा ने किया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन


आगरा। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आगरा शाखा द्वारा खेल गांव के सहयोग से प्राकृतिक चिकित्सा पर विगत दिनांक 12/1/2020 को खेल गांव दयालबाग पर सुबह 8:30 बजे से सदस्यों एवं उनके परिवारीजनों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर रमेश टेवानी, खेल गांव के ट्रस्टी रमेश गुप्ता, उमेश चंद गुप्ता आगरा शाखा अध्यक्ष, सीए सुदीप कुमार जैन, सचिव आशीष जैन, शाखा उपाध्यक्ष सीए शरद पालीवाल एवं दीपक मारू द्वारा किया गया।


चिकित्सकों ने कहा कि सिर दर्द, कब्ज, मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, दमा, थाइराइड, स्लिप डिस्क, साइटिका, सर्वाइकल एवं चर्म रोग, महिला रोग सहित आदि असाध्य रोगों की पीड़ा से स्थाई मुक्ति पा सकते हैं।


वहीं रमेश टेवानी ने बताया कि आप स्वयं अपने डॉक्टर हैं। प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है, जरूरत है तो सिर्फ अपने खान पान सुधारने की। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बहुत ही विस्तार से बताया कि पका हुआ भोजन और एनिमल प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से बीमारियों का कारण है, अतः जरूरत पेट को सही रखने की है। अच्छी तरह पेट साफ न होने की वजह से तरह तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं।


डॉक्टर रमेश तेवानी संत हिरदाराम आरोग्य केंद्र के वरिष्ठ सलाहकार हैं। डॉक्टर साहब ने भोपाल में होने वाले आगामी शिविरों की भी जानकारी दी। पहला शिविर 16 से 25 जनवरी को भोपाल में आरोग्य केंद्र में रहेगा, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 7509010110 निम्न नंबर भी जारी किया गया है।


सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर चिकित्स से परामर्श प्राप्त कर, अपने जीवन को तनावमुक्त कर आनंदमयी जीवन जीने के उपाय जाने।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए निखिल गुप्ता, सीए प्रवीण भोजवानी, सीए राजीव गोयल, के.के.गोयल, विवेक अग्रवाल, मोहन कुकरेजा एवं आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।


नितिन शुक्ला की रिपोर्ट