चाय पर हुई विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

चाय पर हुई विभिन्न पहलुओं पर चर्चा


लालगंज-रायबरेली। नगर पंचायत लालगंज के वार्ड सं. 12 में वार्ड पर चर्चा का आयोजन किया गया। सभासद ने वार्ड विकास समिति के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।


    नगर पंचायत लालगंज के सभासद व जिला योजना समिति सदस्य राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने घोसियाना वार्ड की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिये नागरिकों के सहयोग का आहवान किया। उन्होने कहा कि लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से वार्ड को प्रदेश का सर्वोत्तम वार्ड बनाया जा सकता है। श्री सूर्यवंशी ने वार्ड विकास समिति  के गठन की विस्तृत रूप रेखा रखी। जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। 


    आधा सैकड़ा से अधिक उपस्थित नागरिकों में लक्ष्मीशंकर यादव ने वार्ड की दूषित जलापूर्ति व प्रदूषित जल निकासी का मुद्दा रखा। नूर मोहम्मद ने अपने घर के सामने नाली व सड़क निर्माण की मांग की। रामस्वरूप सोनी ने छतिग्रस्त सडकों को मरम्मत करवाये जाने को कहा। कमला प्रसाद ने उनके दरवाजे लगे अतिरिक्त बिजली के खम्भे को हटाने की मांग की। बाबूलाल माली ने घर के पीछे नाले को पक्का करवाये जाने की मांग की। उदय नारायण सेानी व सुभाष वाजपेयी ने हैण्डपम्प मरम्मत कराने को कहा। 


       इस मौके पर लक्ष्मी शंकर यादव, दीपचन्द्र गुप्ता, नूर मोहम्मद, रामस्वरूप सोनी, कमला प्रसाद, मो. सफीक, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, महादेव जायसवाल, सुभाष चन्द्र वाजपेयी, इब्राहीम, फिरोज, मुन्नूलाल पंचम, रज्जाक अली, अन्शू, लड्डन, दुर्गा प्रसाद, उदय नारायन, रमाकान्त, अमरनाथ, शशीकान्त शर्मा, अभिषेक गुप्ता, बाबूलाल माली, अवनीन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार वाजपेयी, आशीष चैहान सहित वार्ड के तमाम नागरिक मौजूद रहे।