बिजली का बिल जमा करने आए युवक के साथ हुई धोखाधड़ी.....


 


बिजली का बिल जमा करने आए युवक के साथ हुई धोखाधड़ी.....


जगतपुर (रायबरेली) - बिजली का बिल जमा करने आए उपभोक्ता हुए ठगी का शिकार, वही खिड़की पर खड़े एक व्यक्ति ने युवक से कहा कि तुम्हारा बिल ₹25000 हैं तुम नगद ₹14000 दे दो युवक झांसे में आकर नगदी ₹15550 दे दिया। तभी मौके का फायदा उठाकर युवक फरार हो गया। तभी पीड़ित द्वारा ठगी करने वाले युवक के बारे में खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चला, कोतवाली से लेकर विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर