भाजपा सरकार ने अभी तक किसानो गरीबों मजदूरो बेरोजगार और व्यापारियों को सिर्फ मुंगेरीलाल के सपने ही दिखाए-कृष्णा पटेल
लखनऊ, अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडल तथा जिला कार्यसमिति की संयुक्त बैठक 7 जनवरी 2020 को केन्द्रीय कार्यालय अपना दल लालबाग लखनऊ में आनन्द हीरा राम पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संयुक्त मासिक बैठक को संबोधित करती हुई अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए नए ऊर्जा के साथ 2020 में पंचायती चुनाव में तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे सामने बहुत चुनौतियां हैं हम अपने संगठन के सहारे उन चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी ताकत से उत्तर प्रदेश में अपना दल (क) की आवाज को पहुंचाना चाहते हैं। एक-एक कार्यकर्ता समय की नजाकत को समझे और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपना दल की विचारधारा को मतदाताओं तक पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़ें, यही मेरा आज आप लोगों को नव वर्ष का संदेश है।
श्रीमती पटेल ने आगे कहा कि किसान-कमेरा विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर सरकार के चरित्र को उजागर करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेष की सत्ता संभाले भाजपा सरकार ने किसानों,गरीबों,मजदूरों, बेरोजगारों तथा व्यापारियों को मुंगेरीलाल के सपने ही दिखाए हैं, आज यह तबका अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए विकल्प के रूप में अपना दल (कमेरावादी) की ओर देख रहा है। हमें पूरी मुस्तैदी के साथ इनकी समस्याओं को अपना दल (कमेरावादी) के प्लेटफार्म के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवष्यकता है।
मोदी सरकार ने दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का सपना दिखाकर जहां बेरोजगारों को ठगने का काम किया वहीं किसानों के कर्जमाफी पर चुप्पी साधते हुए उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर खेत-खलिहानों से जुड़े लोगों का मजाक उड़ाया है। संगठन की मजबूती हेतु उत्तर प्रदेष के प्रत्येक जिलों में सदस्यता अभियान व ‘‘कार्यकर्ता बैठक’’ जनवरी के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा तथा 02 फरवरी 2020 को सामाजिक न्याय के पुरोधा यषःकायी जगदेव प्रसाद कुषवाहा की जयन्ती सभी जिलों में मनायी जायेगी।
संयुक्त बैठक को आर0बी0 सिंह पटेल, छोटेलाल मौर्य, महेन्द्र सिंह पटेल, स्वामीनाथ पटेल, सईद अहमद, रघुवीर सहाय सचान, हीरालाल राठौरिया, सी0डी0 सिंह पटेल, उमेश चन्द्र मौर्य, सत्य नारायण पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी