भाजपा नेता के भाई पर जानलेवा हमला भारी पुलिस फोर्स तैनात


 


भाजपा नेता के भाई पर जानलेवा हमला भारी पुलिस फोर्स तैनात


 


सरेनी रायबरेली सरेनी थाना अंतर्गत बेनी माधव गंज बाजार में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य दुल्हन रामप्रताप के भाई प्रभाकर सिंह उर्फ भोला सिंह बेनी माधव गंज में एक दुकान के सामने पटरी पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान से सामान लेने लगे तभी लोडर चालक वसीम पुत्र शहीद ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी भोला सिंह ने जाकर कहा कि देखकर गाड़ी नहीं चलाते हो क्या इतने में वसीम गाड़ी से उतरकर रॉड लेकर भोला सिंह पर हमला कर दिया यह देखकर वसीम के साथी भी कुल्हाड़ी कैंची आदि हथियार लेकर जान से मारने की नियत से भोला सिंह पर हमला कर दिया भोला सिंह अपनी जान बचाकर भागे तब तक वसीम के किसी साथी ने कांटा निकाल कर मारने का प्रयास किया लेकिन फायर नहीं हुआ पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ 147, 148,  323, 504,  307 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य लोगों की तलाश पुलिस सर गर्मी से कर रही है।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता