बस्ती में बक्से से बरामद हुआ शव पुलिस ने दुर्गंध के शक पर.....


 


बस्ती में बक्से से बरामद हुआ शव पुलिस ने दुर्गंध के शक पर.....


बस्ती- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े वन चौकी के पास से पुलिस ने बक्से से एक शव को बरामद किया है। बड़े वन चौकी इंचार्ज विनोद यादव को गश्त के दौरान बक्से से आ रही, दुर्गंध से शक हुआ तो पुलिस ने वाहन को रुकवा लिया। दरोगा ने जब पिकअप में बैठे दो लोगों से पूछताछ की तो वह दोनों डर गए, पुलिस ने बक्सा खुलवाया तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया है।


दीपक कुमार की रिपोर्ट