बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मझिगवां और पालिया बच्चों के बैठने के लिए बेंच व डेस्क दिए गए


 


बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मझिगवां और पालिया बच्चों के बैठने के लिए बेंच व डेस्क दिए गए


लखीमपुर (खीरी) की मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत ग्राम मझिगवां और पालिया के प्राथमिक विद्यालय मैं बलरामपुर चीनी मिल द्वारा बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर दिया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला व बलरामपुर कुंभी चीनी मिल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मझिगवां और पलिया को 50 50 डेस्क व बेंच दिये गए एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि हमारा प्रयास है कोई भी बच्चा जमीन पर ना बैठे उसके लिए मैंने बेंच और डेस्क की व्यवस्था कराई है जो आज मैंने पलिया प्राथमिक विद्यालय में 50  और 50 मझिगवा विद्यालय  दिए हैं इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव  यूनिट हेड संजय त्रिपाठी एच आर  हेड एस के सिंह  धर्मेंद्र कुमार वर्मा  रामभरोसे वर्मा  मतलूब हसन  सुरेंद्र भरद्वाज  अरुण कुमार वर्मा  जावेद खान  सुमित शुक्ला बड़ी तादाद में गणमान्य लोग व ग्रामीण जनता तथा विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट