लालगंज गेगासो क्रासिंग मैं बड़ौदा बैंक की तरफ से प्राथमिक विद्यालय लखन गांव विकास क्षेत्र श्रेणी में शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह राजपूत की तरफ से छात्र-छात्राओं को बैग वितरण की गए इस अवसर पर शाखा प्रबंधक बच्चों को खूब मन से पहने की जानकारी व टिप्स भी दिए इस अवसर पर विद्यालय में बैंक परिवार की तरफ से शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह राजपूत विजय सिंह राशि सर एव इस अवसर पर विद्यालय में बैंक परिवार की तरफ से शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह राजपूत के अतिरिक्त अतिरिक्त बृजेश सिंह रीजनल ऑफिसर रिकवरी ऑफिसर अजय पांडे सुनील कुमार शैलेंद्र सिंह नितिन नारायण संजय यादव अखिलेश कुमार रामप्रकाश बबलू शर्मा संदीप मौर्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा रानी sushpendra सिंह मृदुला सिंह धीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ धीरज चौहान एवं महेंद्र प्रताप सिंह आज गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता