बड़ी संख्या में लखनऊ के दुकानदारों ने दुकान बंद करके किया भारत बंद का समर्थन
लखनऊ, संविधान विरोधी सीएए व एनआरसी का विरोध करने के लिए बहुजन संगठनों ने 29 जनवरी 2020 को भारत बंद का आह्वान किया था जिसका समर्थन रिहाई मंच के साथ साथ कई संस्थाओं व आदिवासी, पिछड़ी जाति, गरीब और छोटे व बड़े दुकानदार, अल्पसंख्यकों समेत बड़ी संख्या में इसका समर्थन किया गया, और बंद को कामयाब बनाने की अपील भी की गई थी, नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी व इन पी आर के विरोध में बहुजन मोर्चा ने भारत बंद के इस ऐलान पर जिस तरह पूरे देश भर में बंदी पर देश की जनता का समर्थन मिला और जिस तरह नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में मुहिम छेडी गई है, वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर की बड़ी संख्या में भी इसका असर देखने को मिला, लखनऊ वासियों ने नागरिकता कानून के खिलाफ अपनी दुकानें बंद करके भारत बंद का समर्थन किया लखनऊ की बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके जताया विरोध अमीनाद मौलवीगंज नजीर बाद, फूलबाग मछली माहोल से लेकर पुराने लखनऊ के कई इलाके जैसे ठाकुरगंज, बालागंज अकबरी गेट, सआदत गंज चौपटियो समेत कई इलाकों में बंदी का असर देखने को मिला उसके अलावा राजा जी पुरम, कैसरबाग, खदरा, मोहनलालगंज, निशातगंज, लाटूश रोड समेत लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में भारत बंदी का असर देखने को मिला, बड़ी संख्या में आज लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में लखनऊ की जनता ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध दिखाकर इस बात को दरसाया है कि वो इस कानून के खिलाफ है जिस तरह से लखनऊ के घंटाघर और गोमतीनगर में महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है आज भारत बंद पर लखनऊ वासियों ने भारत बंद के समर्थन में साथ देकर ये साबित कर दिया कि महिलाओं के मुताबिक इस काले कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में लखनऊ उनके साथ है ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी