बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 42वां विशाल हिंदू महासम्मेलन मकर संक्रांत के उपलक्ष में निकाला गया जुलूस
जहानाबाद/फतेहपुर.... आज कस्बे में 14 जनवरी मकर संक्रांत महोत्सव 42वां विशाल हिंदू महासम्मेलन का जुलूस राम जानकी धाम से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरू किया गया यह जुलूस राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर से होते हुए थाने मोड़ चौक मुचिया ना बाकरगंज लालू गंज बाजार से बारादरी(लालू गंज तिराहा) मोड़ से होते हुए अंबिका मंदिर से वापसी बाईपास से होते हुए वापस राम तलाई मंदिर मैं जाकर जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक जय सिंह सेंगर इंद्रपाल गुप्ता ने बताया कि यह विशाल हिंदू महासम्मेलन का जुलूस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी मकर संक्रांति पर जो 41 वर्षों से लगातार हर वर्ष निकलता रहा है इस वर्ष भी हजारों की जनसंख्या में यह विशाल हिंदू महासम्मेलन का जुलूस बड़े ही धूमधाम के साथ झांकियों सहित नगर का भ्रमण करते हुए वापस राम तलाई मंदिर में जाकर धर्मसभा में परिवर्तित किया गया और बताते हैं कि इस चलो उस पर जगह-जगह हिंदू मुसलमान भाइयों ने खिचड़ी का भोज लोगों को कराते हुए नजर आए और आपस में भाईचारा एकता देखने को मिली जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र व प्रतिनिधि आरिफ सेट ने लालू गंज तिराहे पर खिचड़ी भोग चिका स्टाल लगाकर लोगों को स्वागत करते हुए खिचड़ी खिलाने का काम किया उधर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हाफिज अनवारूल हक ने भी अपने दल बल के साथ विशाल हिंदू महासम्मेलन में चल रहे लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । यह शोभायात्रा प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे समाप्त होकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ इस सभा में संचालन शिव गोपाल शुक्ला ने किया जिसकी अध्यक्षता आलोक जी विभाग संचालक ने किया और धर्म सभा का संतो द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें मुखातिब पूजनीय बाबा गजानंद अवधूत महाराज जी और विशिष्ट अतिथि कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी व भाजपा के सदर विधायक विक्रम सिंह वीरेंद्र पांडे हिंदू परिषद के महामंत्री अजीत राय प्रांतीय संयोजक बजरंग दल तथा अंबिका जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे जुलूस का स्वाद से व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए फतेहपुर जिले के पुलिस मुखिया प्रशान्त बर्मा व जिलाधिकारी फतेहपुरसंजीव कुमार तथा बिन्दकी के उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार मलिक और कई थाने की फोर्स पीएसी बल तथा साथ में खुफिया विभाग भी सक्रिय नजर आए ।
जहानाबाद से कलीम खान की रिपोर्ट