बाप ने नाबालिक सौतेली बेटी के साथ किया दुष्कर्म कर हुआ फरार......
रायपुर- के संजू नगर झंडा चौक निवासी बाप ने नाबालिक सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म कर हुआ फरार आरोपी रफीक खान आपने दूसरी पत्नी और 15 साल की सौतेली बेटी के साथ रहता था। संजू नगर झंडा चौक में अकेला पाकर बेटी के साथ दुष्कर्म कर, नाबालिक के चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे बचाने के लिए तब तक, आरोपी बाप रफीक खान मौके से हुआ फरार, टिकरापारा थाना में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बाप की तलाश कर रही पुलिस।
दीपक कुमार की रिपोर्ट