और जब नम हो गई सबकी आंखे,एकटक निहारती रही तस्वीरों को
रायबरेली ब्यूरों
नजारा बहुत गमगीन था जब श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन और पुष्पांजलि अर्पित करते वक्त सभी की आंखें नम हो गई। दिवगंतो साथियों की पुरानी यादे मन ही मन कुरेदने लगी।जगतपुर कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राना की अगुवाई में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया , गत दिवस कांग्रेस के पूर्व विधायक कुँवर अजयपाल सिंह के पुत्र अरुणोराज सिंह की दुःखद मौत व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील श्रीवास्तव की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रख कर , श्रधांजलि दी गई व प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर मृत आत्माओं के प्रति दुःख व सम्बेदना प्रकट की , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पद्मधर सिंह ने कहा कि इन दुःखद घटनाओं से कांग्रेस परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है , ऊंचाहार विधान सभा के युवाओं का चमकता सूरज अस्त हो गया है , ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राना ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह ऐसा दुःख है जिसमे सब दुःखी है , दोनो परिवारों के दुःख में जगतपुर कांग्रेस अपने को सहभागी पाती है , ईस्वर परिजनों को दुःख सहने की असीम ताकत दे । शोक सभा मे ओम प्रकाश त्रिपाठी , अभय शुक्ल , तिरलोकी सिंह , राघवेंद्र सिंह , देवीबक्स सिंह , संतोष राजकुमार पाल , उमेश तिवारी , आलोक यादव , स्वतंत्र पांडेय , ब्रजेश सिंह मनोजकुमार , दीपू सिंह जगदीश कुरील , देवनाथ यादव सहित तमाम कार्य उपस्थित थे ।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता