अकबरपुर नसीरपुर के अंतर्गत नहर कोठी व रजबहा का किया गया निरीक्षण
नहर कोठी के रखरखाव का दिया निर्देश
जहानाबाद/फतेहपुर... जहानाबाद विधानसभा के अंतर्गत पढ़ने वाला गांव अकबरपुर नसीरपुर नहर के किनारे स्थित नहर कोठी में क्षेत्रीय विधायक एवं कारागार राज्यमंत्री की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता समेत जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए उप जिला अधिकारी बिंदकी ने कहा कि पहले जब पानी नहीं आ रहा था तब जिन लोगों ने किसी भी प्रकार का कोई अवरोध या कब्जा बना रखा है उसे तुरंत खाली कर दें ताकि नहर में पानी की निर्बाध बहाव सुनिश्चित किया जा सके।
प्रधानों के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए की सफाई किस् मद से की जाएगी उन्होंने कहा कि नहर नहर पट्टी की सफाई नरेगा के तहत सुनिश्चित करें तब प्रधानों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नहर पट्टी की सफाई करवा दी जाएगी अपने संबोधन में ग्राम प्रधान अकबरपुर नसीरपुर संतोष कुमार ने कारागार राज्य मंत्री को भागीरथी की उपमा से संबोधित किया तो वही डिघरूवा के प्रधान संजय वर्मा ने नहर की पुलिया टूटी होने की बात कही तब राज्य मंत्री ने ग्रामसभा निधि से पुलिया निर्माण के लिए कार्य कराने को सलाह दिया ग्राम सभा मिर्जापुर के प्रधान शानदार नकवी ने नहर में पानी लाने के लिए असंभव को संभव करना परिभाषित किया एक प्रश्न के उत्तर में की पानी कुछ दिनों के लिए आया है या आता ही रहेगा? अधिशासी अभियंता निचली गंगा मोहम्मद यासीन खान ने कहा की मैं रहूं या ना रहूं अब नहर में पानी अनवरत आता रहेगा उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि कार्य करने वाले वही हैं जो पहले थे परंतु अधिकारियों के उदासीनता के चलते नहर से पानी गायब था मेरी पोस्टिंग कुछ दिनों पहले ही हुई है तब मैंने अपने मातहतों संग बैठकर विचार विमर्श करने के बाद नहर में पानी छोड़ना सुनिश्चित किया जो की मंत्री जी के अथक प्रयास से संभव हुआ है नहर के टेल तक पानी पहुंचाना सरकार की नीति में है और नहर में पानी आना कोई छलावा नहीं है। मेरी आपसे गुजारिश है की नहर में कूड़ा या पॉलिथीन इत्यादि कतई ना फेंके इससे पानी की धारा अवरोधित होती है।
वीडियो अमौली/देवमई पारुल कटियार ने कहां की मेरे क्षेत्र देवमई में पांच से छह गांव और अमोली में सत्ताईस से तीस गांव से भी अधिक गांव की खेती सिंचित करते हुए यह नहर गुजरती है इसलिए हम लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए की नहर की साफ सफाई एवं देख बनी रहे।
जिले के मुखिया संजीव सिंह ने कहा कि नहर कोठियां अंग्रेजों के जमाने में मालगुजारी लगान इत्यादि वसूली करने का स्थान हुआ करती थी परंतु देखरेख के अभाव में जंगल की तरह हो गई थी साफ सफाई करने के बाद यहां बहुत अच्छा लग रहा है और यहां पर सभाएं भी आयोजित की जा सकती हैं जैसे कि आज आयोजित की जा रही है। मेरे आज कई जगह कार्यक्रम लगे हुए थे परंतु व्यस्तता के बाद भी मैं समय निकालकर यहां आया। पैतीस सालों से भी अधिक समय तक पानी ना आना एक बहुत बड़ी प्रशासनिक उदासीनता दिखाता है। मैं समझ सकता हूं इतने लंबे समय तक नहर में पानी ना आने से लोगों को कितना कष्ट और कितनी असुविधा हुई होगी। अब अच्छी खेती करना संभव होगा मेरे ख्याल से आप लोगों को समुचित एवं कम से कम पानी लगने वाले तथा जैविक खेती पर भी ध्यान देना चाहिए जैसा कि सरकार की मंशा है। उन्होंने लेखपाल कानून को एवं पुलिस महकमे को आदेशित किया कि अब इसके बाद तमाम तालाब ऐसे हैं जो अपने अस्तित्व को खोते जा रहे हैं या खो चुके हैं उन्हें भी ढूंढ ढूंढ कर निकाला जाए और नरेगा के तहत सफाई करके नहर से पानी भरा जाए ताकि पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी मुहैया हो सके और वाटर लेवल भी ऊपर आ सके। आज नहर में पानी आने के बाद जिस तरह से साफ सफाई हुई है काफी अच्छा लग रहा है यही कार्य आप लोग गांव में भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानी बचाना भी आवश्यक है पानी का दुरुपयोग कतई ना करें क्योंकि तीसरा विश्वयुद्ध भी शायद पानी को लेकर ही होगा।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में एकमात्र ऐसी नगर पंचायत है जिसकी सीमा का विस्तार हुआ है और वह भी मंत्री जी के अथक प्रयास से ही संभव हो सका है अंतिम में कारागार राज मंत्री ने नहर से संबंधित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की अब नहर में पानी आ गया है और यह कोई छलावा नहीं है अब पानी आता ही रहेगा आपका विधायक जमीनी विधायक हैं और किसान के घर पैदा हुआ है इसलिए वह आपकी परेशानियों को समझ सकता है उन्होंने घोषणा की कि नहर कोठी का भी कायाकल्प किया जाएगा ताकि आने वाले समय में संबंधित अधिकारी नहर कोठी में आकर रुक सके।
सभा की शुरुआत राज मंत्री को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर तथा जिला अधिकारी संजीव सिंह के साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों को भी माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करके किया गया इस अवसर पर राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश शर्मा महेंद्र कुमार संतोष कुमार प्रधान अकबरपुर नसीरपुर शानदार नकवी प्रधान मिर्जापुर के साथ-साथ क्षेत्र के सभी प्रधानउपस्थित रहे, एवं सभासद महेश चौरसिया बौवन दुबे, रिजवान कुरैशी के साथ-साथ अधिकतर सभासद गण एवं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता