अज्ञात बदमाशों का कहर 30 पेटी दारू चोरी....
जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर कस्बे के ग्राम झाम सिंह में बने, देसी शराब के ठेके में बीती रात में, अज्ञात बदमाशों द्वारा कमरे की दीवार तोड़कर अंदर रखी 30 पेटी शराब, जिसकी कीमत लगभग 100000 लाख रुपए चुरा ले गए, शराब ठेकेदार ने घटना की शिकायत जगतपुर कोतवाली में की है, घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर