अदिति जनता के बीच जनता का दरबार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया......
राही ( रायबरेली) - अदिति सिंह सदर विधायक सदर विधानसभा, रायबरेली के सर्वागीण विकास के संकल्प को पूरा करने के क्रम में, आज राही ब्लाक के पासा पुर, पूरे मिश्ररन, वेद, पूरे बल्दी, सैदनपुर, एवं सुलाखिया पुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। गया जनता की जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के छजलापुर मोहल्ले, में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का, लोकार्पण किया। एवं मोहल्ले का भ्रमण कर, जनता की जन समस्याओं, से रूबरू हुई एवं कराए गए, विकास कार्यों की गुणवत्ता भी परखी।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर