आखिर क्यों निकल रहे हैं, जनपद में अजगर
डलमऊ (रायबरेली) ब्यूरों
तहसील क्षेत्र के गांव में करीब 5 से 6 फीट लंबा अजगर खेत में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा । खेत में निकले अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पीआरबी 1764 एवं वन विभाग को दी। लेकिन मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची । डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने पहुंचकर अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है ।डलमऊ तहसील क्षेत्र के दुर्गापुर मजरे बनापार गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक खेत में 5 से 6 फीट लंबा अजगर निकल आया। जिसे देखने के लिए खेत पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 और वनविभाग के अधिकारियों को दी । लेकिन कई घंटे बाद जब वन विभाग के कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे तो पीआरबी 1764 के सिपाही संजय कनौजिया , महेश प्रसाद एचडी राम प्रसाद मौर्य ने अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है। जबकि वन विभाग के कर्मियों की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता