आज सहजनवा बाबू महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा में मकर संक्रांति के अवसर पर....
(सहजनवा बाबू महाराजगंज) - आज सहजनवा बाबू महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा में खिचड़ी, के अवसर पर सार्वजनिक भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा कार्यक्रम के दौरान सौ कंबल 50 साड़ी सौ चवनप्राश का वितरण किया गया। तथा इस अवसर पर आयोजक मंडल गणेश गुप्ता जी, अखिलेश गुप्ता जी, बृजभान यादव जी, राकेश कुमार गुप्ता, एमडीआर के मोटर्स रॉयल इनफील्ड अध्यक्ष, महाराजगंज सेवा संस्थान प्रदेश महासचिव, यूथ कांग्रेस तथा हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर