आगरा शहर के कोठी मीना बाजार मैदान में हुआ " मिड नाईट बाजार का आयोजन


 


आगरा शहर के कोठी मीना बाजार मैदान में हुआ " मिड नाईट बाजार का आयोजन


अव्यस्वस्थाओं की भेंट चढ़ा पहला दिन


आगरा। शहरवासियों के लिए एक बार फिर से मनोरंजन के दरवाजे खुले गए हैं। कार से लेकर अचार तक अब पाइए एक ही छत के नीचे।


रावी इवेंट्स की ओर से हर साल मिड नाईट बाजार का आयोजन कराया जाता है जिसमें घर की साज सज्जा का सामान, खाने पीने की वस्तुएं, रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, बच्चों के लिए झूलों सहित आवश्कताओं का तमाम सामान उपलब्ध रहता है।


इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित कोठी मीना बाजार मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनाँक 4/1/2020 को हो गया है जो कि आगामी 14 जनवरी तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के पहले ही दिन बहुत बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा हुआ था।


आयोजन स्थल पर लगे झूले, खाने पीने के स्टॉल, खरीददारी के लगी दुकानें आदि भी लोगों को प्रभावित कर रही थीं। हालांकि कार्यक्रम में आने वाले ज्यादातर लोग व्यवस्थाओं से खासा नाराज दिखे।


सिर्फ कुछ दुकानें ही लगी हुई थीं। अधिकतर लोग अपना सामान लगाते हु नजर आए। लोगों का कहना था कि वो शहर के अलग अलग स्थानों से बाजार का लुत्फ उठाने आए थे लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव ने उनका मजा फीका कर दिया।


उम्मीद है कि जल्द से जल्द खामियों एवं व्यवस्थाओं को को सुधार कर आयोजन को सफल बनाया जाएगा।


नितिन शुक्ला आगरा सवांददाता