आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा


 


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित हुई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एसी बस 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। 
हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 


एसी बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरारा के पास एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा था, जिसका टायर फट गया था। कोहरे की वजह से बस चालक को दूर से ट्रक नहीं दिखा। 



रिज़वान अली की रिपोर्ट