विशाल भंडारे के साथ हुई हरिकथा संपन्न।भक्तों ने लगाए जयकारे


 


विशाल भंडारे के साथ हुई हरिकथा संपन्न।भक्तों ने लगाए जयकारे
जगतपुर(रायबरेली)
पांच दिवसीय हरिकथा का हुआ समापन।कथाश्रवणकर्ताओं ने आए हुए वक्ताओं का सार अपने जीवन में निर्वहन करने की सौगन्ध ली ।कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक संयोजक एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने जगतपुर क्षेत्रवासियों, व्यापारी वर्ग, किसानो साथ ही सभी पत्रकार बंधु जिन्होंने इस कार्यक्रम को देश और प्रदेश स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया धन्यवाद दिया।इस क्रम में देर रात तक भंडारा चलता रहा।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता