विद्युत विभाग की सुविधा का उठाएं जल्द लाभ बचे हैं सिर्फ तीन दिन


 


विद्युत विभाग की सुविधा का उठाएं जल्द लाभ बचे हैं सिर्फ तीन दिन


जगतपुर (रायबरेली) क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है। कि ओटिएस सर्च चार्ज ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने का समय नजदीक आ गया है। जो कि सिर्फ 3 दिन बचे हैं। दिनांक 31 दिसंबर 2019 को योजना समाप्त होने वाली है। सिर्फ 3 दिन का समय शेष बचा है। इन 3 दिनों में प्रत्येक गांव में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में या बिजली घर ऊंचाहार में पहुंचकर सरचार्ज योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण करवा ले जो उपभोक्ता के पास एक मुस्त योजना में जमा करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। तो वह अपनी बकाया बिजली बिल को किस्त बनवाकर उसको किस्त के अनुसार जमा कर सकता है। सर चार्ज ब्याज छूट योजना का लाभ सिर्फ वही उपभोक्ता उठा पाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन पंजीकरण दिनांक 31 दिसंबर 2019 तक हो जाएगा  अधिशासी अभियंता धर्मराज सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 के बाद अभियान चलाकर क्षेत्र के समस्त बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे, और उनके ऊपर एफ आई आर, वैधानिक  कार्रवाई भी की जाएगी। जिसका उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। धर्मराज सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ऊंचाहार रायबरेली।


 


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता