उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ग्राम उद्योग अपनाओं स्वरोजगार पाओ जन जन तक पहुंचाने के लिए


 


उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ग्राम उद्योग अपनाओं स्वरोजगार पाओ जन जन तक पहुंचाने के लिए... 


जगतपुर (रायबरेली) -  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी, तथा ग्रामोद्योग बोर्ड पुरानी तहसील रायबरेली (यू. पी.)  ग्रामोद्योग अपनाओं स्वरोजगार पाओ, के अंतर्गत जगतपुर कस्बे में परिवहन से किया गया प्रचार तथा प्रसार और लोगों को खादी एवं ग्रामोद्योग का परिचय भी दिया। ग्रामोद्योग कैसे लगाएं, खादी एवं ग्रामोद्योग का परिचय,  ऋण सहायता सुविधा किसको, आदि के बारे में दी जानकारी।  गांव गांव की यही पुकार,  ग्राम उद्योग से है उद्धार।
नहीं चाहिए शहर की गुलामी, हमें चाहिये स्वरोजगार।। 
 अवधेश कुमार गौतम जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रायबरेली।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर