उंडवा में सम्पन्न हुई नुक्कड़ सभा
जगतपुर (रायबरेली)
क्षेत्र के उंडवा चौराहे पर कांग्रेसियों ने ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह राना की अगुवाई में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर भाजपा सरकार की नीतियों शिक्षा व रोजगार, कृषि नीति, देश की आर्थिक स्थिति आदि नाकामियों से लोगों को अवगत कराते हुए 14 दिसंबर को आयोजित "भारत बचाओ महारैली" रामलीला मैदान नई दिल्ली पहुंच कर सफल बनाने का आवाहन किया। कांग्रेसियों द्वारा आयोजित उंडवा की रैली में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जगतपुर राकेश सिंह राना ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में देश का किसान, व्यापारी, नवयुवक, छात्र व हर वर्ग के लोग आज सरकार की नीतियों व रीतियों से परेशान हैं जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि जब सभी वर्ग के लोग परेशान हैं जिससे सरकार के सबका साथ, सबका विकास के दावे की हवा निकल गई है। महामंत्री राजकुमार दीक्षित ने कहा आज देश के नौजवानों के पास रोजगार नहीं है और देश के प्रधानमंत्री पकौड़े बेचने को रोजगार बता रहे हैं। जो लोग प्राइवेट सेक्टर व अन्य जगहों पर काम कर जीवन यापन कर रहे थे उनका भी रोजगार छीना जा रहा है। यही नहीं किसान भी बदहाली के शिकार हैं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि होने व कृषि उपकरणों व कीटनाशकों पर जीएसटी लगाने से मूल्यों में वृद्धि की मार से किसान बेहाल है। सार्वजनिक उपक्रमों का निगमीकरण व निजीकरण किया जा रहा है तथा जीएसटी व नोटबंदी की मार से छोटे व मझोले उद्यमों की बंदी से रोजगार का संकट पैदा हो गया है। देश में आज आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति भाजपा सरकार ने उत्पन्न कर दी है लेकिन कांग्रेस अब खामोश नहीं बैठेगी। भाजपा सरकार की इन्हीं नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने 14 दिसंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में देशव्यापी "भारत बचाओ महारैली" का आयोजन किया है। श्री सिंह ने लोगों से भारी संख्या में पहुंचकर महारैली को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उमेश तिवारी आलोक यादव , मोनू मौर्य , अशोक चौधरी अभय शुक्ल विश्वनाथ त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मनीष कुमार श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता