ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत।
फु रसतगंज : रायबरेली-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसी जनपद रायबरेली के सत्यनगर मुहल्ला निवासी अभिषेक वर्मा (19) रविवार सुबह साढ़े सात बजे को अपने ननिहाल जामों के लिए घर से निकला था। थानाक्षेत्र के पूरे हिमाचल गाव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच मौका पाकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिवारजन को दी है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली