लालगंज रायबरेली बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में आज स्वर्गीय सूबेदार जगेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ कुआं उद्घाटन बैसवारा इंटर कॉलेज वह टाउन क्लब लालगंज के मध्य खेला गया जिसमें टाउन क्लब लालगंज ने बैसवारा इंटर कॉलेज को 31 से परास्त किया इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करने सरेनी विधानसभा के यशस्वी विधायक आदरणीय धीरेंद्र बहादुर सिंह ने स्वर्गीय सूबेदार जगेश्वर सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई इसके बाद फीता काटकर वह फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह विधायक श्रेणी व विशिष्ट अतिथि मनीष वर्धन सिंह दीन शाह गौरा इंटर कॉलेज प्रबंधक व बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह संयोजक प्राचार्य श्री निरंजन राय जी बैसवारा डिग्री कॉलेज पूर्व प्रोफेसर श्री महादेव सिंह बैसवारा डिग्री कॉलेज वह पूर्व जिला प्रभारी लालगंज श्री राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू सिंह जो इस प्रतियोगिता के सचिव भी हैं सोमेश सिंह खेड़ा प्रभारी लालगंज दीपक सिंह बीटीसी क्रीड़ा प्रभारी बैसवारा डिग्री कॉलेज अजय सिंह चंदेल जिला क्रीड़ा प्रभारी रायबरेली मोहम्मद अनीस व्यायाम शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज ऑटोरा बुजुर्ग रायबरेली जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेश सिंह चौहान बृजेंद्र भारद्वाज खेल प्रभारी बैसवारा डिग्री कॉलेज बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री स्वयंवर सिंह वीरेंद्र शुक्ला पूर्व जिला प्रभारी डिग्री कॉलेज अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पूर्व प्राचार्य बैसवारा डिग्री कॉलेज बैसवारा इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक श्री जीत बहादुर सिंह रणधीर सिंह उग्रसेन सिंह राजेंद्र सिंह राठौर रामविलास श्रीवास्तव एनएसएस प्रभारी राम बहादुर सिंह पूर्व सचिव प्रांतीय फुटबॉल क्लब राघवेंद्र सिंह एडवोकेट आज का उद्घाटन मैच टाउन क्लब लालगंज वह बैसवारा इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया किसमें पहले हाफ तक टाउन क्लब लालगंज 10 से आगे था दूसरे हाफ में बी टाउन क्लब लालगंज का दबदबा बरकरार रहा मैच के अंतिम 5 मिनट में बैसवारा इंटर कॉलेज ने अपना पहला गोल किया उसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी रही और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया दूसरा मैच ओमनी क्लब फतेहपुर बनाम डीएफए रायबरेली के मध्य हुआ जिसमें पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और दोनों एक दूसरे पर भारी रही जैसे ही पहला हाफ समाप्त हुआ दोनों टीमे मैदान में उतरी पहला गोल डीएफए रायबरेली ने किया उसके कुछ ही देर बाद ओमनी क्लब ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया इसके पश्चात ओमनी क्लब फतेहपुर ने जल्दी-जल्दी रोगोल कर मैच 31 से जीत लिया दूसरे मैच में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सर्वेश सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया प्रतियोगिता 2 तारीख से प्रारंभ होकर 7 तारीख को प्रतियोगिता का समापन होगा कल का मैच बरेली डीएफए और डीएफए गोरखपुर के मध्य खेला जाएगा।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता