स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 की तैयारी मे जुटा बिल्हौर नगर पालिका प्रशासन


स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 की तैयारी मे जुटा बिल्हौर नगर पालिका प्रशासन


_भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे उच्चतम स्थान प्राप्त करने हेतु  पालिका प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है सर्वेक्षण मे अधिक से अधिक अंक जुटाने के लिए पालिका स्थित सामुदायिक/शौचालयो को और बेहतर एवं सुन्दर बनाने के लिए अधिशाषी अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देकर पालिका स्थित पार्को एवं बाउन्ड्रीवाल की दीवारो पर स्वच्छता प्रेरित पेटिंग कराई जा रही है इधर चेयरमैन मो० शादाब खान ने बताया कि जल्द ही नगर पालिका  स्थित घरों से निकलने वाले गीले कूड़े को खाद मे परिवर्तित कर गीले कूड़े का निस्तारण किया जाएगा साथ ही नगर मे कार्मिशयल एवं मुख्य मार्गो मे भी रात्रि-कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने सर्वेक्षण मे अधिक से अधिक अंक पाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा ना फैलाकर पालिका द्वारा लगवाए गए डस्टबिन में ही कूड़ा डालें_


मोहम्मद इमरान बिल्हौर सवांददाता