स्कूल प्रशासन के सामने बौना साबित हुआ जिला अधिकारी महोदय का आदेश
बेखौफ़ नजर आया विद्यालय प्रशासन
जी हाँ आपने बिल्कुल सच सुना आज आगरा जनपद के हेरिटेज पब्लिक स्कूल, नंदलालपुर हाथरस रोड पर कल के शासनादेश ( 19 और 20 को शीतलहर के चलते सभी नर्सरी से इंटर तक के विद्यालय रहेंगे बन्द) की अवेह्लना करते हुए इस कड़ाके की सर्दी मे बच्चों को स्कूल बुलाया गया।
अब देखने की बात यह है कि क्या कोई कार्यवाही होगी ऐसे विद्यालय के खिलाफ, जो जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता