स्काउट गाइड गतिविधियों से होता है व्यक्तित्व का विकास राकेश कुमार :- मुख्य विकास अधिकारी


 


स्काउट गाइड गतिविधियों से होता है व्यक्तित्व का विकास राकेश कुमार :- मुख्य विकास अधिकारी


रायबरेली ब्यूरों 


स्काउट भवन रायबरेली में आयोजित बेसिक कोर्स फार स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स फॉर गाइड कैप्टन तथा एडवांस कोर्स फॉर गाइड कैप्टन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड श्री राकेश कुमार  ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल जिन्होंने पूरा जीवन एक सैनिक रूप में विभिन्न देशों में रहकर बिताया और उन्होंने जो अनुभव किया उसी के आधार पर श्रम के प्रति निष्ठा जागृत करने व समाज सेवा के प्रति भावना जागृत करने के उद्देश्य से जो विधा विकसित की उससे बालक एवं बालिकाओं के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। उन्होंने इस अवसर पर श्री बृजेश कुमार तिवारी को जिला स्काउट कमिश्नर डॉ स्मिता मिश्रा को जिला गाइड कमिश्नर का अधिकार पत्र श्रीमती अमिता श्रीवास्तव को लीडर ट्रेनर श्रीमती अर्चना दिवाकर व श्रीमती लक्ष्मी सिंह को सहायक लीडर ट्रेनर का आन रेबल चार्ज श्री शिवेंद्र सिंह, डॉ. कविश कुमार, हरिनाथ पांडे, अजीता सिंह, वंदना श्रीवास्तव भानुमति, उर्मिला देवी रूपाली और मंजू लता को प्री एलटी का प्रमाण पत्र डॉ मनोज कुमार चौधरी, ओंकार प्रसाद द्विवेदी को हिमालय उड बैज का पार्टमेंट तथा समाजसेवी श्री विनोद शर्मा को आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ लीडर ट्रेनर लक्ष्मीकांत शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला देवी जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती अनीसा तनवीर जिला संगठन कमिश्नर गाइड श्री अरविंद कुमार शुक्ला जिला सचिव श्री आशुतोष तिवारी जिला कोषाध्यक्ष लीडर ट्रेनर श्रीमती साधना शर्मा डॉक्टर नीलिमा श्रीवास्तव ने बैज कैप बुके व महात्मा गांधी के 150 चित्रों की डायरी भेंट की।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता