सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों के घर में फैली रोशनी
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का फायदा ग्रामीणों को निरंतर मिल रहा है इसी कड़ी में सरकार द्वारा चलाई जा रही सौभाग्य योजना के तहत अमौली के ग्राम सभा रोटी में लगभग चालीस से भी अधिक घरों में ग्रामीणों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार फूल सिंह यादव ने बताया की सरकार की मंशा तथा जनहितकारी योजनाओं के तहत लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में एक किलोवाट के विद्युत कनेक्शन निशुल्क दिए जा रहे हैं जिसमें कलाना गांव में लगभग तीस से अधिक कनेक्शन किए जा चुके हैं और पंद्रह विद्युत कनेक्शन किए जाने बाकी हैं जो कि चल रहे हैं इसी प्रकार नया पुरवा में पैंतालीस विद्युत कनेक्शन किए गए हैं ग्रामीणों ने बताया की काफी समय से हम लोग बिजली घर के चक्कर लगा रहे थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से हमें घर बैठे निशुल्क विद्युत कनेक्शन मिल गया है जिससे हम लोगों को एहसास हो रहा है की हमारी वर्तमान सरकार जनहित में कार्य कर रही है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता