राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2019) का आयोजन आज


राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2019) का आयोजन आज


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2019) का आयोजन रविवार आठ दिसंबर को होगा। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक चलेगी। वहीं, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र  पहुंचना होगा। पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक के लिए पेपर 2 होता है।


20 भाषाओं में होगी परीक्षा


यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई व दूसरी दिसंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।


परीक्षा का समय


पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक चलेगी।


 


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता