-पुराने लखनऊ में गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित कवि सम्मेलन एंव मुशायरा-


 


-पुराने लखनऊ में गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित कवि सम्मेलन एंव मुशायरा-


 लखनऊ चौक शरद महोत्सव के मंच ज्योतिबा फूले मल्टी लेवल पार्किंग पार्क चौक स्टेडियम के सामने आज गंगा जमुनी तहज़ीब पर आधारित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन डॉ, उमंग खन्ना क्लिनिक, भारत सृजन, दी प्लानर के सहयोग एवं युवा भाजपा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवी अनुराग मिश्रा के दिशा निर्देश पर किया गया कवि सम्मेलन वा मुशाएरा की अध्यक्षता मशहूर शायर संजय मिश्रा "शौक़" ने की मुख्य अतिथि युवा शाइर मोईद रहबर, डॉ उमंग खन्ना, महशर गोंडवी रहें, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा कवि एवं शाइर धीरज मिश्रा उपस्थित रहे, कवि एवं शाइर के रूप में संजय मिश्रा शौक़, महशर गोंडवीं, विशाल श्रीवास्तव, मोईद रहबर, आमिर मुख्तार, कमर सीतापुरी धीरज मिश्रा, डॉ विनीत शुक्ला, दीपक अवस्थी, सचिन साधारण, अंबरीश मिश्रा, ने अपनी ग़ज़लों, कविताओं, गीत, से सभी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया सभी ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल, गीत, और शेर, सुनाकर खूब वाह वाही बटोरी, श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का पूरा आनंद लिया कवि सम्मेलन के अंत में भारत सृजन की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका खन्ना ने दो शेर सुनाकर सभी कवियों, शाइर एवं दर्शकों को धन्यावाद किया सम्मेलन का संचालन आमिर मुख्तार ने किया इस प्रकार लखनऊ चौक शरद महोत्सव के छटे दिन का समापन हुआ महोत्सव दो दिन यानी 13 दिसम्बर तक चलेगा ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी