H
-पुलिस की ज्यादती को लेकर वकीलों के एक समूह ने केंद्र सरकार से उठाई मांग-
लखनऊ । होटल अवध, डायमंड पैलेस फैजाबाद रोड लखनऊ में एडवोकेट एतमाद हसन इदरीसी के आवाहन पर वकीलों के एक समूह द्वारा लखनऊ के विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन सौंप कर उनसे अनुरोध किया गया कि उक्त ज्ञापन गृहमंत्री तक पहुंचाया जाए ज्ञापन में मुख्य रूप से ये अनुरोध किया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू होने के उपरांत विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई तत्काल बंद की जानी चाहिए, अधिवक्ताओं द्वारा ये भी कहा गया कि विरोध प्रदर्शन के पश्चात जिन लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है उनमें से अधिकतर संख्या निर्दोषों की है ज्ञापन में ये भी कहा गया कि अधिवक्ता समाज किसी भी दंगाई का समर्थन नहीं करता लेकिन पुलिस बिना किसी ठोस सबूत के शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के घरों में सीढ़ियां लगाकर असंवैधानिक तरीके से घुसकर महिलाओं और बच्चों पर अशोभनीय, अमर्यादित टिप्पणी कर रही है पुलिस प्रशासन धारा 151 भा०द०प्रा०स० में निर्दोषों को अभियुक्त बना कर जेल भेज रही है और संबंधित मजिस्ट्रेट भारी प्रतिभू मांग कर रहे हैं अतः उचित माध्यम द्वारा संबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाए कि उक्त प्रकरण में उचित प्रतिभा एवं निजी मुचलके पर रिहा किया जाए, अभियुक्तों पर सुसंगत एवं न्यायसंगत धाराओं में ही अभियोग पंजीकृत किया जाए, पुलिस की कार्रवाई न्याय के मौलिक सिद्धांत के विपरीत है मौलाना सलमान नदवी, मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना कल्बे नूरी ने अपने विचार रखे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, वकीलों ने भी सिर्फ और सिर्फ निर्दोष लोगों को विविध सहायता प्रदान की अपील की और सिर्फ निर्दोष लोगों को विविध सहायता प्रदान करने की पेशकश की जिस पर धर्मगुरुओं ने उन्हें धन्यवाद किया कार्यक्रम के संयोजक अहमद हसन इदरीसी एडवोकेट पूर्व कार्यकारिणी सदस्य लखनऊ बार एसोसिएशन आयोजक द्वारा विकास श्रीवास्तव वीक उपाध्याय सेंट्रल बार एसोसिएशन तथा विजय प्रकाश तिवारी शुभ तिवारी पूर्व संयुक्त सचिव सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं संगीत शुक्ला उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन मिर्जापुर कार्यकारिणी सदस्य सेंट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट एडवोकेट अब्दुल्लाह सिद्दीकी एडवोकेट के अतिरिक्त समाज सेवक समीर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी