प्रयागराज ज़िले में रानी गंज चौराहे पर अमृत लाल के पुत्र वीरप्पन यादव की हत्या कर दी गई 10 साल पहले अमृतलाल की भी हत्या कर दी गई थी आज उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई इनके घर की स्थिति काफी दयनीय है घर मे छोटे छोटे बच्चे घर का अब खर्च चलाने वाले कि ही हत्या कर दी गई। क्या इनको इंसाफ मिलेगा इनके बच्चे इंसाफ मिलने की राह का इंतेज़ार कर रहे
मालिक राम पांडे की रिपोर्ट
प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई वीरप्पन यादव की हत्या