फतेहपुर वासियों ने दिखा दिया कि विरोध के बावजूद हम शांत रह सकते हैं


 


फतेहपुर वासियों ने दिखा दिया कि विरोध के बावजूद हम शांत रह सकते हैं


जहाँ पूरे देश में NRC और CAA यानी नागरिकता संसोधन विधयेक में जंग छिडी है वही फतेहपुर भी इस आग से अछूता नहीं रहा लेकिन जिस तरह से जिले में पहले ही दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जिले वासियों ने  दिखा दिया की हम अपनी बात  चिल्लाकर व्यक्तिगत या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए  बिना भी किसी हो-हल्ला के  शासन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं वह अपने आप में  काबिले तारीफ तो था ही परंतु जिले में बराबर शांति और सद्भाव बने रहना भी एक आदर्श मिसाल  कायम करता है जब हमारी बात आपसी सद्भाव भाईचारे को कायम रखते हुए सरकार तक पहुंच सकती है तो हिंसा और आगजनी क्यों  ? 
वैसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली भी  काबिले तारीफ है जिला प्रशासन  और पुलिस प्रशासन ने कदम कदम पर जहां स्थानीय लोगों से  एक आदर्श वातावरण में संवाद कायम रखा और जन-जन तक  अपनी बात पहुंचाने के लिए जब भी आवश्यकता पड़ी बिना किसी हिचक के थाना स्तर पर क्षेत्र के  बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों के बीच उपस्थित होकर अपनी बात रखी और शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए बराबर  अपील किया तो वहीं पर उत्पातीयों के ऊपर दबाव बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन ने  कोई कोर कसर नहीं छोड़ रक्खा। यही कारण है की आज भी पूरे दिन जिलाधिकारी समेत  पुलिस महकमे के आला अफसर से लेकर थाना प्रभारी तक  बराबर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं  जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है उत्पाती तत्व जहां दहशत में हैं तो वही  शरीफ शहरी शांति और सुकून महसूस कर रहा है इस तरह से  यह कहना कतई गलत नहीं होगा  की इस शांति और सुकून  को कायम करने के लिए जहां फतेहपुर की जनता का सहयोग सराहनीय है तो वहीं पर प्रशासन का अथक प्रयास भी इस शांति और सुकून को कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है यही कारण है की अन्य जगहों की तरह फतेहपुर में ऐसी कोई भी वारदात ना तो हुई और ना ही होने की संभावना है जो कि  मानवता के हक में ना हो में।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता