पंडित जालिपा विद्यालय में श्री हरि कथा की तैयारियां पूरी 


 


पंडित जालिपा विद्यालय में श्री हरि कथा की तैयारियां पूरी 
जगतपुर (रायबरेली)
 दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संरक्षक एवं संचालक आशुतोष महाराज जी के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम श्री हरि कथा एवं मंगल कलश यात्रा का आयोजन 11 दिसंबर को स्वामी विश्वनाथानंद जी की अगुवाई में किया जाना प्रस्तावित हुआ है।जिसमें पांच दिवसीय हरि कथा के साथ साथ ग्यारह दिसंबर की सुबह 9 बजे मंगल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।उसके पश्चात दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक प्रत्येक दिन श्री हरिकथामृत के साथ साथ मधुर संगीतमय भजन  संकीर्तन का भी  आयोजन किया जाना है।कार्यक्रम की पूर्व तैयारी जोरों पर चल रही है।कार्यक्रम स्थल के रूप में पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर को चुना गया है,जहाँ विगत वर्षों में भी इस संस्था के कार्यक्रम किये जा चुके है।इस धार्मिक कार्यक्रम से जहाँ लोगों में उत्साह है,वही स्थानीय व्यापारियों  को ध्यान में रखते हुए बुधवार को कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है,जिससे सभी व्यापारी कार्यक्रम में मौजूद रह सके।और मंगल कलश यात्रा में शामिल हो सके।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता