नगर पंचायत बोर्ड जहानाबाद की बैठक संपन्न
नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद की बोर्ड बैठक सोमवार को संपन्न हो गई जिनमें विभिन्न फैसले लिए गए बोर्ड की बैठक सोमवार 30 दिसंबर 2019 को अपरान्ह में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा राबिया खातून ने किया बैठक में नगर पंचायत के बारह सदस्य उपस्थित रहे जिसमें वार्ड नंबर ग्यारह के सभासद रिजवान ने प्रस्ताव रखा की जल मूल्य प्रतिमाह ₹15 से बढ़ाकर ₹30 प्रति माह की दर से कर दिया जाना चाहिए, अन्य सदस्यों का प्रस्ताव आया की ठंड के कारण नगरीय क्षेत्र के उन गरीब व्यक्तियों को जो कि ठंड से अधिक प्रभावित हो रहे हैं हर वार्ड के हिसाब से पच्चीस पच्चीस कंबल गरीबों में वितरित किया जाए, बहुमत के आधार पर अन्य प्रस्तावों में नया ग्रह कर स्वकर प्रणाली के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से निर्धारित करके इसी अनुसार गृह कर की वसूली सुनिश्चित की जाए, लैट्रिन के टैंक की सफाई के लिए जहां पहली बार पंद्रह सौ रुपए लिए जाएं तो वही हर अगली बार के लिए ₹750 प्रतिवार की दर से वसूल किया जाए, सानीगढ़वा में निर्मित सनीगढ़वा पार्क में शादी विवाह इत्यादि के आयोजन के लिए प्रति कार्यक्रम पंद्रह सौ रुपए के हिसाब से नगर पंचायत में जमा किया जाए, इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत योजना का डी0पी0आर0 तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया तो वहीं पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पंचायत सदस्यों के अनुसार फरवरी 2020 से ₹30 प्रति माह के हिसाब से वसूल किया जाए, सभी प्रस्ताव का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और इसी के साथ नगर पंचायत बोर्ड की बैठक समाप्त की घोषणा कर दी गई।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता