नागरिकता संशोदन बिल के ख़िलाफ़ ज़िला मुख्यालय पर मोमिन अंसार सभा व भारतीय अल्पसंख्यक महा ने किया विरोध प्रदर्शन


 


नागरिकता संशोदन बिल के ख़िलाफ़ ज़िला मुख्यालय पर मोमिन अंसार सभा व भारतीय अल्पसंख्यक महा ने किया विरोध प्रदर्शन


राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे जताया विरोध।


नागरिकता संशोधन बिल और एन आर सी के काले कानून के खिलाफ जिला मुख्यालय कुशीनगर पडरौना में प्रदर्शन करते हुए भारतीय अल्पसंख्यक महासभा भारत, मोमिन अंसार महासभा, खुदाई खिदमतगार मंच, तथा विभिन्न दलों और मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता, ने इस बिल का ज़बरजस्त विरोध किया इस अवसर पर मोमिन अंसार सभा के कुशीनगर ज़िला महामंत्री आशिक़ अली ने कहा की  यह देश अब्दुल कलाम आज़ाद व चन्द्रशेखर आज़ाद का है किसी एक धर्म का नही है इस तरह विधेयक लाकर देश को बाटने का काम किया जा रहा हमारे देश में एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा तब जाकर इस देश में अमन चमन क़ायम रहेगा और देश का विकास होगा वहीं इस अवसर पर भारतीय अल्पसंख्यक महा सभा के ज़िलाध्यक्ष सैफ़ुल्लाह अंसारी ने कहा की यह विधयेक लाकर देश को कमजोर किया जा रहा है यह देश धर्मनिरपेक्ष है यहाँ कोई भी क़ानून पारित करने से पहले यह सोच लेना चाहिये की यहाँ कोई भी कानून सर्व समाज के लिये लाभकारी है या नही तब यह फ़ैसला लेना चाहिये।
  उसके बाद काले कानून के मुखालफत के मद्देनजर जिला अधिकारी कुशीनगर से मिलकर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। मोमिन अंसार महासभा के महामंत्री आशिक अली, जिला पंचायत सदस्य शमशाद उर्फ सोनू, समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी, भारतीय अल्पसंख्यक महासभा भारत के प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान, प्रदेश सचिव अहमद रजा, जिला अध्यक्ष कुशीनगर सफिउल्लाह अंसारी , जिला महासचिव आलमगीर खान, जिला उपाध्यक्ष सलामुद्दीन अंसारी, जिला सचिव रफीउद्दीन साहब, विधान सभा अध्यक्ष तमकुही बबलू अली, फाजिलनगर चेयरमैन प्रत्याशी इरफान खुर्शीद, जावेद साहब, शहीद रजा आदि मौजूद  रहे।


कुशीनगर सवांददाता सलामुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट