मातृत्व दिवस के अवसर पर कारागार राज मंत्री की पत्नी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बाटी किट


मातृत्व दिवस के अवसर पर कारागार राज मंत्री की पत्नी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बाटी किट


 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर सभी गर्भवती महिलाओं का चेकअप कर आवश्यक जानकारियां दी गई तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख अमौली व जहानाबाद विधायक तथा कारागार राज्य मंत्री की पत्नी सुशीला सिंह द्वारा नवजात शिशुओं को बेबी किट दिए गए प्रत्येक माह की भांति सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जानकारी देते हुए सी एच सी में कार्यरत अधीक्षक डॉ जे पी वर्मा ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार , समय पर टीकाकरण, गर्भावस्था के दौरान खतरे की पहचान, आयरन फोलिक एसिड की आवश्यकता, गर्भावस्था के दौरान ही डिलीवरी के लिए आवश्यक तैयारी, डिलीवरी हॉस्पिटल में ही क्यों करानी चाहिए इसके लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान हरी सब्जियों का सेवन खूब करना चाहिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी गई इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अमौली व जहानाबाद विधायक तथा राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी की पत्नी सुशीला सिंह द्वारा लगभग उन्नीस नवजात शिशुओं को बेबी किट प्रदान कर बच्चों की माताओं को सम्मानित कर बच्चों की सही देखभाल तथा जाड़े से बचाव के गुर भी बताए इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सतीश चंद्रा, डॉ राजेंद्र वर्मा, नेहा जैन, सुनील, सरताज, फार्मा गुड्डू ,भोला प्रजापति, संतोष प्रधान, कैलाश शर्मा महेंद्र वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता