स्वर्गीय सूबेदार जगेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 मैं स्पोर्टिंग क्लब गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी व सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर सेमीफाइनल में।
लालगंज रायबरेली लालगंज में बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही 64 मी प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी ने झांसी को 10 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया कांटे के मुकाबले में पहले हाफ में एलके 32 मिनट में गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी के नीरज ने 32 मिनट में पहला गोल किया इसके बाद पूरे मैच में कांटे की टक्कर हुई अंत में स्पोर्टिंग क्लब गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी ने रेलवे झांसी को 1, 0 से हराकर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैच के रेफरी हाजी मुनव्वर अली प्रदीप मिश्र विनय कुमार रहे पर्यवेक्षक एमएस वर्ड व मैच के मुख्य अतिथि को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया रहे।
दूसरे मैच में एक तरफा मुकाबला देखने को मिला सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर वह ओमनी क्लब फतेहपुर के मर्ज दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हुआ इस मैच में शुरू से ही सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर में ओमनी क्लब फतेहपुर पर दबाव बनाए रखा गोरखपुर की तरफ से मैच के 8 मिनट में अनस ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई दूसरा गोल मैच के 23 मिनट में सौरभ ने किया इसके थोड़ी देर बाद तीसरा गोल गोरखपुर से कमरुद्दीन ने 34 मिनट में किया दूसरे हाफ में खेल प्रारंभ हुआ चौथा गोल 67 वें मिनट में राजन ने किया इस प्रकार से सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले में फतेहपुर को चार शून्य से हरा दिया दूसरे मैच में मुख्य अतिथि कांग्रेश के जिला महामंत्री रविंद्र सिंह ने फुटबॉल पर एक मारकर मैच प्रारंभ कराया।
इस मैच के पर्यवेक्षक एमएस वर्ड मैच रेफरी इफ्तेखार आलम मोहम्मद आरिफ इरशाद अहमद रहे इस अवसर पर बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र बहादुर सिंह बैसवारा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ निरंजन राय बैसवारा इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी सोमेश सिंह बैसवारा डिग्री कॉलेज बीटीसी विभाग के क्रीड़ा प्रभारी दीपक सिंह वह इस प्रतियोगिता के क्रीड़ा सचिव राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू सिंह रणवीर सिंह एवं संचालक श्री स्वयंवर सिंह उपस्थित रहे।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता