लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के सिपाही का सफल हुआ प्लान....
लखीमपुर खीरी - लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज में 27 दिसम्बर की रात असलहे की नोक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया था। लूट को अंजाम, बाइक सवार बदमाशों ने असलहे की नोक पर, महेंद्रा मोटर वर्क शाप के हेड मिस्त्री से लूटी थी। बाइक और मोबाइल अथवा नगदी, प्रदीप गंगवार नामक महेवागंज चौकी के सिपाही ने, बदमाशों को जान पर खेलकर धर दबोचा। एक आरोपी मौके से हुआ फरार, पकडे़ गए रामबक्स उर्फ गोरा नामक, अपराधी पर दर्ज है। गंभीर धाराओं में मुकदमे, पुलिस ने बरामद की लूटी हुई बाइक और नगदी मोबाइल, आरोपी के पास से बरामद हुआ देशी तमंचा और दो जिन्दा कारतूस। फरार आरोपी के तलाश में जुटी सदर कोतवाली पुलिस।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर