लहसुन दो सौ,प्याज सवाव सौ! अब का होई


 


लहसुन दो सौ,प्याज सवाव सौ! अब का होई


रायबरेली (जगतपुर)हाय रे महंगाई खाए जात है,का गाना आजकल लगभग परफेक्ट बैठ रहा है।क्योंकि बाजारों में कीमती प्याज और लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं। यह कहना है जगतपुर निवासी रमेश सिंह,मुन्ना चौधरी, श्याम,रामशंकर श्रीवास्तव का। कि झोला लेकर निकलने में डर लगने लगा है।हरी सब्जियां सस्ती हुई हैं पर साथ ही लहसुन-प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं सरकारी दुकाने प्याज की लगाई जा रही। वह भी सिर्फ तपते तवे पर पानी छिड़कने जैसा ही महसूस हो रहा।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता