कौशांबी--मंझनपुर मुख्यलय के उद्यान सभागार में आज माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित उद्यान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लगभग 100 लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं कंबल वितरित किया इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा विशेष कठिनाई से आच्छादित वह घर कालाजार कुष्ठ रोग प्रभावित लोगो तथा वन टांगिया एवं मुसहरा वर्ग के परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता से आच्छादित हैं परंतु सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 के आंकड़ों पर आधारित आवासीय सुविधा हेतु तैयार की गई वर्तमान पात्रता सूची में सम्मिलित न हो पाने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से नहीं लाभान्वित हो पाते हैं ऐसे अनेक परिवार जो छत विहीन एवं आफ थे वहीं रह गए हैं यह कच्चे एवं जर्जर आवासों में निवास कर रहे हैं ऐसे परिवार को निशुल्क आवास उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण लागू की गई है इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर हो जाने वाले ऐसे परिवार जो आवासीय सुविधा ना होने के कारण छत विहीन एवं आश्चर्य इन हो जाते हैं या योजना शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्त घोषित है माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित आवास के लाभार्थी के चाभी वितरित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसको कलेक्ट्रेट स्थित उद्यान सभागार में माननीय प्रभारी मंत्री श्री चंद का प्रसाद उपाध्याय जिला अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवध रानी मुख्य विकास अधिकारी श्री इंद्रमणि सेन सिंह तथा अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अलावा योजना के लाभार्थियों ने लखनऊ में आयोजित आवाज वितरित चाबी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
रिपोर्ट--मक्खन लाल कौशाम्बी सवांददाता