कैटवॉक के जरिए एसिड पीड़ितों के खिलाफ आवाज उठाती महिलाएं


 


-कैटवॉक के जरिए एसिड पीड़ितों के खिलाफ आवाज उठाती महिलाएं-


-एसिड पीड़ितों के लिए उदगम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम-


*लखनऊ*। गोमती नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में उदगम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एसिड अटैक पीड़ितो के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी रही उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैटवॉक रहा जिसमें जागरूकता वाले स्लोगन लेकर महिलाओं ने वॉक करते हुए एसिड अटैक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया संस्था की अध्यक्ष रूपाली श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया डॉ योगेश विमल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, संस्था के सदस्य सुनैना, रागनी व अर्चना के निर्देशन में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, रीता बहुगुणा जोशी ने कहा 21वीं सदी के समय बहुत ही संवेदनशील हो चुका है महिलाओं पर हो रहे अत्याचार असहनीय है, कहते हुए दुख होता है कि प्रतिबंध के बावजूद अपराधियों व विकृत मानसिकता के लोगों को तेजाब मिल जाता है और देश में हर साल तीन सौ से भी अधिक तेजाबी हमले की घटनाएं होती हैं ये बहुत ही चिंता का विषय है और हैदराबाद की घटना के बाद महिला को लेकर कानूनी प्रक्रिया को तेज कर दिया गया और जल्द ही संसद में ऐसा कानून लाया जाएगा कि बलात्कार व एसिड अटैक की घटनाओं का ट्रायर छह माह में पूरा करके दोषियों को सजा दिलाई जाएगी, उन्होंने कहा बढ़ते हुए अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उदगम जैसी सौ और संस्थाओं की जरूरत है क्योंकि एसिड अटैक होने पर पीड़िता का पूरा जीवन नष्ट हो जाता है इस पर कि समाज के लोग पीड़िता को ही शक की निगाह से देखते हैं जैसे कि वो खुद इसके लिए दोषी है उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है ऐसी पीड़िताओं को कौशल विकास का ऐसा प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वो स्वरोजगार से अपने पैरों पर खड़ी हो सके ।
इन्हीं के साथ कार्यक्रम कि आयोजक रूपाली और रागिनी ने लोगो को बताया की सूरत नहीं सीरत देखनी चाहिए, उदगम संस्था जो हाल ही में शुरू की गई है जिसका उद्देश्य समाज में एक रूपता लाना है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी