कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, गंगा सफाई को लेकर नमामि गंगे की बैठक में करें समीक्षा


 


कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, गंगा सफाई को लेकर नमामि गंगे की बैठक में करें समीक्षा


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मां गंगा के दर्शनों के लिए पहुंचे गए हैं। उनका यह दौरा कईं मायनों में अहम है क्योंकि वो इस दौरान गंगा सफाई के लिए काम कर रहे राष्ट्रीय गंगा परिषद के नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा भी करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में दो राज्यों के मुख्यमंत्री और आला अधिकारी शामिल होंगे। मां गंगा को अविरल और निर्मल करने के वादे पर किए गए प्रयासों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी कसौटी पर परखेंगे।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में अटल घाट गंगा बैराज पर गंगा पूजन और उसके बाद स्टीमर से नमामि गंगे के कार्यों का निरीक्षण भी शामिल है।
कानपुर दौरे के लिए प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सीएसए पहुंचे। दस मिनट तक नमामि गंगे परियोजना संबंधी कार्यों की प्रदर्शनी देखने के बाद वो अटल घाट गए जहां विशेष नौका में बैठकर गंगा में गिर रहे नालों का हाल देखा।इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर का दौरा कर नमामि गंगे कार्यक्रमों का जायजा लिया।
बैठक में रहेंगे सिर्फ सदस्य
राष्ट्रीय गंगा परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में सिर्फ सदस्य शामिल होंगे। परिषद में प्रधानमंत्री, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत 21 सदस्य हैं। बैठक के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य मंत्री आ गए हैं। कई मंत्री प्रधानमंत्री के साथ आएंगे।


त्रिलोकी नाथ 
   रायबरेली