जरा इस लौकी पर गौर फरमाइये
जगतपुर (रायबरेली)
5 फुट 6 इंच लौकी तैयार करके बनाया कीर्तिमान।
विकास क्षेत्र के जलालपुर गांव में रामप्यारी पत्नी लालता प्रसाद ने दरवाजे पर लगाए गए लौकी की पेड़ से 5 फुट 6 इंच की लौकी तैयार की।जिससे ग्रामीणो को अचंभा हुआ ।सभी लोगों ने प्रशंसा की तथा यह भी बताया इतनी बड़ी लौकी कभी देखने को नहीं मिली है।यह लौकी बडी कौतुहल का विषय बन गई है।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता