हजारों की संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक चलता रहा भंडारा


 


हजारों की संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक चलता रहा भंडारा


जगतपुर (रायबरेली) 
बाबा विचारी दास जी की कुटी पर विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ ।


लगातार सात दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर बाबा विचारी दास की कुटी जगतपुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में  भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर पुरुष,महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक संत शिवदास ने आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।और कहां आप सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं बगैर प्रसाद की किसी को जाना ठीक नहीं है यह कार्यक्रम आप सभी लोगों का है आप सभी के सहयोग से लगातार 11 वर्षों से कार्यक्रम चल रहा है l


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता